7 हरी सब्जियां जिससे जोड़ों में नहीं होगा दर्द

सर्दी के मौसम में कई प्रॉब्लम्स बढ़ जाती है जैसे कि शरीर के कई हिस्सों में दर्द, किसी पुरानी चोट में फिर से तकलीफ शुरू होना, ड्राई स्किन व होंठों फटना, जोड़ों का दर्द बढ़ जाना आदि। इन प्रॉब्लम्स से बचने का सबसे अच्छा तरीका है हरी पत्तेदार सब्जियां। विंटर सीजन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इन दिनों में खाने के लिए कई हेल्दी हरी सब्जियों के ऑप्शन मिल जाते हैं। अगर आप भी स्वस्थ और इन समस्याओं से बचे रहना चाहते हैं तो इन्हें डाइट में शामिल करें। रा ब्रोकली ब्रोकली ना सिर्फ वजन कंट्रोल करने , में मदद करती है बल्कि इससे कैंसर का खतरा भी काफी हद तक कम होता हैइसके अलावा इसमें पाए जाने वाले तत्व आपको सूजन, बुखार जैसी समस्याओं से बचाने में भी मददगार है। - अर[र FL विटामिन से भरपूर पालक ब्लड सर्कुलेशन को सही रखती है। साथ ही इससे इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है, जिससे आप इस मौसम में होने वाली कई बीमारियों से बचे रहते हैं। यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर वजन कंट्रोल करने में भी मदद करती है।


Popular posts
सालों बाद 165 लोगों को मिले भू-खण्ड अधिकार-पत्र
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 100 दिन में 500 सैंपल लेकर भोपाल बना अव्वल शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 100 दिन में 500 सैंपल लेकर भोपाल बना अव्वल500 सैंपल लेकर भोपाल बना अव्वल भोपाल। राजधानी में प्रदेश सरकार के 'शुद्ध के अव्वल स्थान बनाया है। हालांकि प्रदेश में खाद्य ग में खाद्य लिए युद्ध' मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू किए सामग्रियों को जांचने की एक मात्र प्रयोगशाला होने गए अभियान का अच्छा असर के कारण सैंपलों की जांच रिपोर्ट देखा गया। 17 जुलाई को प्रदेश अब भी पेंडिंग चल रही है। इन में इस अभियान को मुख्यमंत्री सभी सैंपलों की फाइनल जांच कमलनाथ के निर्देश पर शुरू रिपोर्ट कब तक आएगी, इस किया गया था। इस पर भोपाल के मामले में अफसर कुछ भी नहीं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कह पा रहे हैं। विभागीय अफसरों ने ताबड़तोड़ दूध, दूध अफसरों के अनुसार विशेष से बनी वस्तुओं सहित अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल अभियान के तहत लिए गए सैंपलों में से अब तक लेकर सख्ती से कार्रवाई की। इस अभियान में 60 फीसदी सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। भोपाल जिले ने बीते 100 दिनों में करीब 500 अफसर इस पेडेंसी के पीछे लगातार त्यौहार सहित खाद्य सामग्रियों के सैंपल लेकर पूरे प्रदेश में अन्य अवकाशों को कारण मान रहे हैं। सबसे ज्यादा दूध के सैंपल मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू हुए विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सबसे ज्यादा दूध और दूध से बने उत्पादों के सैंपल लिए हैं। 80 से अधिक दूध, 90 से अधिक दूध से बने उत्पाद, 35 मावा, 42 घी, 45 पनीर सहित 200 अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी मिलने पर इन पर कार्रवाई हुई। जिले के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा के अनुसार कई जिलों में कार्यवाही जारी है।
चीफ पद से CM नाथ का इस्तीफा, नए चेहरे की तलाश
Image
बेटे-बह को नोटिस अमेरिकासे 8 दिन बाद लौटेंगे, होगी पछताछ